प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष पत्रकार शुभम मिश्रा ने सीओ सिटी सुबोध गौतम से की मुलाकात

 प्रतापगढ़, यूपी: आपको बताते चलें कि पत्रकार एकता संघ के जिला अध्यक्ष पत्रकार शुभम मिश्रा ने बीते सोमवार को पत्रकारों के साथ हो उत्पीड़न को लेकर सीओ सिटी प्रतापगढ़ से मिलकर कि खास बातचीत,



तो वहीं सीओ सिटी सुबोध गौतम  ने पत्रकारों के ऊपर उत्पीड़न की शिकायत को लेकर पत्रकार शुभम् मिश्रा को दिया आश्वासन और कहा किसी भी पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले को नहीं बख्शा जाएगा,

वहीं आपको बताते चलें कि पत्रकार शुभम् मिश्रा हिन्दी दैनिक बृज विमला वाणी समाचार पत्र व क्राइम सस्पेंस न्यूज़ के हैं लोकप्रिय पत्रकार,

साथ ही जिले में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले पत्रकार शुभम् मिश्रा दिनभर कि पांच बड़ी खबरों के हैं कलमकार।

Portal news from pratapgarh Shubham Mishra